
मूंदी। सिद्ध महायोगी दादा गुरु का मूदी में शनिवार को शाम 5.30 बजे पालसूद छनेरा मार्ग से आगमन हुआ। गायत्री परिवार ने उनका स्वागत किया। इसके आगे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी अगवानी की। पंचायतमंत्री प्रहलाद पटेल भी उनके साथ थे।
उनके साथ विधायक नारायण पटेल और विधायक प्रतिनिधि दीपक पटेल, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, एसपी मनोज राय ने अगवानी की। पुष्प वर्षा कर चरण स्पर्श स्वागत किया। करीब 35 मिनट मुख्यमंत्री यादव उनके साथ रहे।
मूंदी बाजार चौक तक पैदल आए। उसके बाद हेलीपैड के लिए रवाना होने के पूर्व आशीर्वाद लिया ।
