भिंड में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के भाई पर जानलेवा हमला

भिंड: भिंड में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिवेदी के छोटे भाई के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुसमार निवासी राहुल भीमनगर स्थित कल्लू हलवाई की दुकान पर अपनी बाइक के पास खड़ा था।

इसी दौरान रेमजापुरा निवासी विशाल शाक्य अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा। राहुल वहां से निकलकर भीमनगर में अपनी बुआ के घर चला गया, जहां उसका चचेरा भाई नमन खड़ा था। इस दौरान राहुल नमन को घटना की जानकारी दे रहा था, विशाल शाक्य, प्रिंस जाटव, अन्ना शाक्य और विजय चौहान वहां भी पहुंच गए। चारों आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर राहुल की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए नमन को भी नहीं बख्शा गया और उसकी भी पिटाई की गई, जिससे उसके कमर, गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं हैं।

Next Post

CM डॉ यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रदेश विकास पर चर्चा

Mon Aug 18 , 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं और प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार किस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, […]

You May Like