28 जून को जी5 पर होगा ‘आता थांबायचं नाय!’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होगा

28 जून को जी5 पर होगा ‘आता थांबायचं नाय!’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होगा

मुंबई, 12 जून (वार्ता) मराठी फिल्म ‘आता थांबायचं नाय!’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 28 जून को जी 5 पर होगा।

‘आता थांबायचं नाय!’, एक दिल छू लेने वाली मराठी फिल्म है, जो मुंबई के सफाई कर्मचारियों को एक सच्ची, श्रद्धांजलि देती है। इस फिल्म का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 28 जून को जी5 पर होगा।शिवराज वाइचल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भारत जाधव, सिद्धार्थ जाधव और सरप्राइज़ पैकेज आशुतोष गोवारिकर है। थियेटर में धूम मचाने के बाद, आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग लेने के बाद, अब यह फिल्म जी 5 पर आ रही है।

इस फिल्म की बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के क्लास IV कर्मचारियों की, जो एक रिफॉर्मिस्ट ऑफिसर (आशुतोष गोवारिकर) की प्रेरणा से दोबारा स्कूल जाने की ठान लेते हैं। पढ़ाई की राह में उम्र, समाज और खुद पर शक जैसे पहाड़ आते हैं, लेकिन जब साथ होता है जज़्बा, तो मंज़िल भी मुस्कुराती है। भरत जाधव बने हैं तुकाराम, जो ज़िंदगी भर सड़कों पर थे, लेकिन अब पहली बार अपनी पहचान खोज रहे हैं। और भाई, जब सफाई वाला किताब उठाए, तो समझ लो कुछ बड़ा होने वाला है!

शिवराज वाइचल ने कहा,आता थांबायचं नाय! मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक भावना है। हँसी, इमोशन और सच्चाई ।सब इसमें है। थियेटर में जो प्यार मिला, वो अब देशभर के घरों तक पहुंचेगा। इसी उम्मीद में जी5 पर हम यह फिल्म ला रहे हैं।

आशुतोष गोवारिकर ने कहा,जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे महसूस हुआ कि ये फिल्म तो करनी ही है। ये किरदार एक ओर तो बेहद सहज है, और दूसरी ओर दिल को छू जाने वाला भी। यह फिल्म उन अनसुने नायकों को स्पॉटलाइट देती है जो रोज़ हमारे शहर को चलाते हैं वो भी बिना आवाज़ किए। अब जी5 पर देखिए, और शायद आप भी सोचें कि अब कुछ नया शुरू करने का टाइम आ गया है।

Next Post

कंटेनर ने मोटरसायकल और जीप को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, आठ लोग घायल

Thu Jun 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ने मोटरसायकल को टक्कर मारी और बाद में एक जीप से टकराते हुए पलट गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई […]

You May Like