चकमा देकर सोने की पत्तियां की चोरी

वारदात सीसीटीवी में कैद

 

मंडला। नैनपुर थाना के सामने संचालित श्रीकलश आभूषण में दो महिलाएं सोने की पत्तियां चुराकर फरार हो गई। चोरी की वारदात ज्वेलर्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान संचालक देवेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे दो महिलाएं मंगलसूत्र के लिए सोने की पत्तियां खरीदने आईं थीं। दुकानदार ने उन्हें कुछ पत्तियां दिखाईं। महिलाओं ने अपनी पहनी हुई पत्तियां दिखाते हुए वैसे ही पत्तियों की मांग की। इसी दौरान एक महिला ने दुकानदार का ध्यान भटकाते हुए पत्तियों का एक सेट चुरा लिया और दुकान से फरार हो गईं ।

देवेंद्र सोनी ने बताया कि महिलाओं ने बाद में आकर लेने की बात कहकर चली गई, जिसके बाद वे पत्तियां वापस रखने लगे, तब एक सेट उसमें कम था। इसी दौरान दुकान में एक अन्य व्यापारी भी मौजूद था। दुकानदार को लगा कि उससे बातचीत के कारण गिनती में गलती हुई होगी। जब वह मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, उसी दौरान दोनों महिलाएं बाद में आने का कहकर चली गईं। दुकानदार ने बताया कि चोरी हुई सोने की पत्तियों की कीमत करीब 25 हजार रुपए थी। चोरी की सूचना तत्काल नैनपुर थाने में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं की पतासाजी शुरू कर दी है।

Next Post

दूसरे दिन जलाया तीन हजार किलो से अधिक कचरा

Sat Mar 1 , 2025
यूनियन कार्बाइड का 10 टन केमिकल वेस्ट जलाने की प्रक्रिया जारी प्लांट के पास पुलिस बल तैनात, आसपास के गांव में हालत सामान्य नवभारत न्यूज पीथमपुर. यूनियन कार्बाइड का 10 टन केमिकल वेस्ट जलाने की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही. शनिवार दोपहर 3 बजे तक 3240 किलोग्राम कचरा जलाया […]

You May Like