इंदौर. गौतमपुरा रेलवे गेट क्रमांक 217 पर तैनात 50 वर्षीय गेटमैन प्रेम सिंह मंडलोई निवासी उज्जैन की ड्यूटी के दौरान अटैक से मौत हो गई, जिससे रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया. गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी टल गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है. प्रेम सिंह ने एक ट्रेन को सुरक्षित निकाल दिया था, लेकिन सुबह 7:30 बजे जब डेमो ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी, तो स्टेशन मास्टर ने फाटक बंद करने के लिए फोन लगाया, पर कोई जवाब नहीं मिला. लगातार कॉल के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो स्टेशन मास्टर ने मौके पर एक कर्मचारी को भेजा. जब रेलवे कर्मचारी गेट पर पहुंचे तो उन्होंने प्रेम सिंह को बाथरूम में मृत अवस्था में पाया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि ट्रेन चंबल स्टेशन के पास थी और समय रहते सिग्नल पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया. रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.