यशराज फिल्म्स ने अनुपम खेर के साथ जुड़ी अपनी सिनेमाई यात्रा के लिए उनका आभार जताया

मुंबई, (वार्ता) यशराज फिल्म्स ने अनुपम खेर के साथ जुड़ी अपनी सिनेमाई यात्रा के लिए उनका आभार जताया है।

अनुपम खेर का यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ाव हर मायने में एक मिसाल रहा है। विजय 69 की रिलीज के अवसर पर, यशराज फिल्म्स ने अनुपम खेर के उनके शानदार सिनेमाई सफर के लिए आभार प्रकट किया।

अनुपम खेर की यशराज फिल्म्स के साथ पहली फिल्म थी विजय (1988) और तब से वह 36 वर्षों से स्टूडियो के साथ जुड़े हुए हैं। अनुपम और यशराज ने मिलकर चांदनी (1989), लम्हे (1991), डर (1993), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995), मोहब्बतें (2000), वीर-ज़ारा (2004), जब तक है जान (2012) और अब विजय 69 (2024) जैसी यादगार फिल्में दी हैं।

यशराज फिल्म्स ने अनुपम खेर द्वारा निभाए गए इन सभी आइकॉनिक किरदारों को याद करते हुए लिखा, “हमारी 50 साल की इस यादगार यात्रा में, अनुपम खेर जी हमारे कई सबसे बड़े मील के पलों का हिस्सा रहे हैं। हम उनके समर्थन, उनकी अद्भुत प्रतिभा, उनके शुभकामनाओं और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। विजय 69 के माध्यम से उनके चमकते 40 साल के इस सिनेमाई सफर का जश्न मनाना हमारे लिए सम्मान की बात है।यह एक सुखद संयोग है कि अनुपम खेर जी की यशराज के साथ पहली फिल्म विजय (1988) थी और 36 साल बाद हम उनके इस अद्वितीय योगदान का सम्मान एक फिल्म विजय 69 के साथ कर रहे हैं… आगे भी ऐसी और साझेदारियों के लिए… हम आपसे बहुत प्यार करते हैं ”

अनुपम खेर की फ़िल्म विजय 69 आज से नेटफ्लिक्स पर विश्वभर में स्ट्रीम हो रही है।

Next Post

जय हनुमान में राणा दग्गुबाती की धमाकेदार एंट्री

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) माइथ्री मूवी मेकर्स की फिल्म ‘जय हनुमान’ में दक्षिण भारतीय अभिनेताराणा दग्गुबाती की धमाकेदार एंट्री हो गयी है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी सुपहीरो फिल्म हनु-मैन का सीक्वल जय हनुमान बना […]

You May Like