मुंबई, (वार्ता) माइथ्री मूवी मेकर्स की फिल्म ‘जय हनुमान’ में दक्षिण भारतीय अभिनेताराणा दग्गुबाती की धमाकेदार एंट्री हो गयी है।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी सुपहीरो फिल्म हनु-मैन का सीक्वल जय हनुमान बना रहे हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स की फिल्म ‘जय हनुमान’ की घोषणा से समय से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जय हनुमान में पौराणिक सुपरहीरो को जीवंत किया जाएगा।हाल ही में रिलीज किए गए ऋषभ शेट्टी के फर्स्ट लुक ने काफी चर्चा बटोरी। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती भी शामिल हो गए हैं।
राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी और निर्देशक प्रशांत वर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है।उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा जय जय हनुमान !! नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म जय हनुमान में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने मिलने वाला है।