रक्षाबंधन पर चलेंगी दो विशेष ट्रेनें 

– रीवा सेरानी कमलापति और इंदौर- निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 10 अगस्त. रेल प्रशासन ने आगामी सप्ताह रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति- रीवा और इंदौर- निजामुद्दीन के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन के लिए कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण शुरू कर दिया गया है.

पमरे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर तथा सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. खास बात ये है कि उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में रानी कमलापति से चलेगी, पर भोपाल ना रूक कर सीधे विदिशा रूकेगी. ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति 17 अगस्त को रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना, 13.50 बजे मैहर, 14.50 बजे कटनी मुड़वारा, 16.10 बजे दमोह, 17.15 बजे सागर, 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा और रात्रि 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार 02189 रानी कमलापति-रीवा शनिवार को ही रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 कटनी मुड़वारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना और सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य 21 कोच की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जोकि दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी एवं शामगढञ स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी, वापसी में 04411 इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

——

Next Post

हथियारों की तस्करी के मामले में पिता व पुत्र गिरफ्तार

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज अवैध रुप से हथियार बनाने और तस्करी के मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अंबाह के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविकुमार भदौरिया ने बताया […]

You May Like