मुरैना, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज अवैध रुप से हथियार बनाने और तस्करी के मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अंबाह के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविकुमार भदौरिया ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर शक्ति कपूर सखवार और उसका पिता बिहारी लाल सखवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एक महिला द्वारा अवैध हथियारों की सफाई करते हुए एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो सामने आने पर छापामारी की गई।
पुलिस के अनुसार धेराबंदी के दौरान दोनों पिता व पुत्र मोटर सायकिल से भागने का प्रयास किया लेकिन जल्दबाजी में उनकी मोटर सायकिल फिसल गई। वे दोनों गिरने से घायल हो गए। सायकिल पर रखे पॉलीथिन के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में बने हुए कट्टे, बंदूक और आध बने अन्य हथियारों के साथ साथ अवैध हथियार बनाने के उपकरण मिले। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उक्त हथियारों की तस्करी वे कब से और किन किन लोगों को वे सप्लाई कर चुके हैं। जिस महिला का अवैध हथियारों की सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ था वह तस्कर शक्तिकपुर सखवार की पत्नी भारती का था।पुलिस जांच के बाद महिला को भी आरोपी बनाएगी।