मतदान कराकर एमएलबी लौटे दल, आधी रात तक जमा हुईं ईवीएम, निर्वाचन अधिकारी ने किया आत्मीय स्वागत

ग्वालियर: जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के बाद एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ। एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों के पहुँचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया। साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया।
अपर कलेक्टर टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजयराज तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया। एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम आधी रात बाद तक जारी रहा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान की मौजूदगी में 123 सेक्टर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का काम किया गया। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक – एक मतदान दल का संचालन दिव्यांग अधिकारियों के मतदान दल ने किया। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-191 पागनबीसी पर मतदान कराकर लौटे दिव्यांग मतदान दल के वाहन के समीप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान पहुँचीं और सभी का पुष्पाहारों से स्वागत किया।

Next Post

सीजन में पहली बार पारा 42.6 डिग्री पर पहुंचा:5 साल में दूसरी बार मई का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा 4 दिन तपा

Wed May 8 , 2024
ग्वालियर: पिछले 5 साल में मई का पहला सप्ताह दूसरी बार सबसे ज्यादा तपा है। इस साल मई के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 4 दिन तक 41 से 42.6 डिग्री तक दर्ज हुआ है। वहीं इससे पहले मई 2022 में 7 दिन तक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री से लेकर […]

You May Like