नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री की आलोचना

हैदराबाद, 27 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना की।

राज्य भाजपा नेताओं के साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शहर में आये श्री जोशी ने आज पार्टी के राज्य मुख्यालय में मीडिया से कहा कि अगर मुख्यमंत्री को कोई समस्या है तो उन्हें बैठक में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सराहनीय बजट पेश करने के लिए मोदी सरकार की सराहना की और गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बजट में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और गरीब कल्याण योजना के प्रावधान शामिल हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है।

श्री जोशी ने कहा कि बजट में विनिर्माण, कृषि और युवाओं के रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं करने के लिए पिछली बीआरएस सरकार की आलोचना की।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस साल रेलवे बजट में तेलंगाना को पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक आवंटित करते हुए सभी राज्यों में बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता दी है।

Next Post

सूर्य,रिषभ के बाद रियान का विस्फोट, भारत 43 रन से जीता

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पल्लेकल 27 जुलाई (वार्ता) कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) और ऋषभ पंत (49) की शानदार पारियों के बाद रियान पराग (पांच रन देकर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में […]

You May Like