एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने की साझेदारी

नयी दिल्ली 17 अक्टूबर (वार्ता) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
बैंक ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि एयू उद्योगिनी कार्यक्रम के विस्तार से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की 1300 से अधिक युवा महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे वे अपने कारोबारी बनने के सपनों को वास्तविकता में बदल सकेंगी। इस कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं को वित्तीय मदद, क्षमता-निर्माण के लिए ट्रेनिंग और लगातार सपोर्ट मिलेगा, जिससे वे अपने कारोबार को सफलतापूर्वक चला सकें। एयू उद्योगिनी कार्यक्रम ने पहले ही लगभग 1100 से अधिक महिला कारोबारियों को सहायता प्रदान की है, जिससे ग्रामीण समुदायों में सामाजिक और आर्थिक प्रगति देखने को मिली है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा, “हमारा मानना है कि जब हम एक महिला को सशक्त बनाते हैं, तो हम पूरे समुदाय को सशक्त बनाते हैं। एयू उद्योगिनी कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता से बदलाव तक की यात्रा है।”
मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के ग्लोबल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत रस्तोगी ने कहा, “ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण चालक है। हमारे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम खुद के और लीडरशिप डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करके एक स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।”
इस कार्यक्रम से मध्य प्रदेश और राजस्थान की महिलाओं को अपने कारोबारी बनने के सपनों को वास्तविकता में बदलने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार और समुदाय के जीवन को बेहतर बना सकें।

Next Post

न्यूजीलैंड ने हरित व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत से किया करार

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 अक्तूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने हरित व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ समझौता किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ग्रीन प्रो और इको चॉइस न्यूजीलैंड ने यह साझेदारी बुधवार को नई दिल्ली […]

You May Like