पणजी, (वार्ता) 55 भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में भारतीय सिनेमा के चार दिग्गज राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी पर विशेष डाक टिकट का अनावरण किया गया।
55 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी ) की शुरुआत बुधवार को हो गयी है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा।इस वर्ष इफ्फी ने भारतीय सिनेमा जगत के चार दिग्गजों को विशेष रूप से याद किया। इनमें राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी शामिल हैं। इस वर्ष इफ्फी राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी की असाधारण विरासत को श्रद्धांजलि, स्क्रीनिंग और इंटरैक्टिव कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से श्रद्धांजलि देगा, जिससे प्रतिनिधियों को सिनेमा की दुनिया में इन महान फिल्म हस्तियों के योगदान पर करीब से नजर डालने का मौका मिलेगा।
भारतीय सिनेमा के इन चार दिग्गजों पर एक विशेष डाक टिकट का अनावरण बुधवार को सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू के साथ-साथ आईएंडबी की विशेष सचिव सुश्री नीरजा शेखर, महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अमिताभ सिंह, एनएफडीसी के एमडी पृथुल कुमार, संयुक्त सचिव (फिल्म्स) सुश्री वृंदा मनोहर देसाई, महोत्सव निदेशक, शेखर कपू, महान अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के पुत्र नागार्जुन और महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुत्रवधू सुश्री फिरदौस रफी ने किया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि आईएफएफआई इस वर्ष भारतीय सिनेमा के चार दिग्गजों का सम्मान मना रहा है।