प्रेक्षक एवं कलेक्टर मतगणना का लेते रहे जायजा

मतगणना स्थल पचौर में कराई गई थी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

सिंगरौली : लोकसभा निर्वाचन सीधी संसदीय क्षेत्र 11अजजा अंतर्गत सिंगरौली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों 79 चितरंगी, 80 सिंगरौली तथा 81 देवसर की मतगणना 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर-बैढऩ में संपन्न हुई ।प्रात: 6 बजे से ही मतगणना कर्मी मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे थे ।

इसके बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यार्थियों के अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक अराथी आनंद, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता की उपस्थिति में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ क्रमश: द्वारा अभ्यार्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सील खोली गई ।

Next Post

जनता के जनार्दन को लगातार तीसरी बार मिला जनादेश

Wed Jun 5 , 2024
भाजपा उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने 193374 मतों के अंतर से जीता चुनाव 2014 में पहली बार बने थे सांसद, भारी मतो से तीसरी बार जीत कर बनाई हैट्रिक, कांग्रेस का नही समाप्त हुआ बनवास रीवा: लोकसभा चुनाव रीवा में जनता का जनादेश एक बार फिर भाजपा के पक्ष में गया. […]

You May Like