नींद की झपकी लगते ही ट्रेनों से पार हो गए मोबाइल
जबलपुर: ट्रेनों में सफर के दौरान दो यात्रियों को गहरी नींद में सोना महंगा पड़ गया। नींद की झपकी लगते ही चोरों ने उनके मोबाइल पार कर दिए। जब यात्रियों की नींद खुली तो मोबाइल गायब मिले। जिसके बाद दोनों ही यात्रियों ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक महेन्द्र कुमार पिता स्व. सत्यनारायण 51 वर्ष निवासी भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भिलाई पावर हाउस स्टेशन से गाडरवारा की यात्रा ट्रेन क्रमांक 12853 अप अमरकंटक एक्सप्रेस के कोच नंबर एस – 4, सीट नं. 23 में यात्रा कर रहा था ।
ट्रेन शाम 6.30 बजे भिलाई पावर हाउस से रवाना हुयी थी। रात्रि में खाना खाकर अपनी बर्थ नंबर 23 पर सो गया था। नींद रेल्वे स्टेशन जबलपुर में खुली तो देखा कि उसका मोबाइल पेंट के जेब से गायब था। इसी प्रकार रामशंकर कौरव 41 वर्ष निवासी एमपीईबी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेन 11274 अप छिवकी इटारसी पैसेंजर से प्रयागराज से गाडरवारा की यात्रा कर रहा था। सामान्य कोच में सिहोरा स्टेशन तक मोबाइल चलाते आया सिहोरा स्टेशन निकलने के बाद ट्रेन की सीट ऊपर की खाली होने पर लेट गया मोबाइल बाजू में रख दिया गोसलपुर स्टेशन निकलने के बाद नींद खुली तो देखा कि मोबाइल गायब था