ग्वालियर: लॉयंस क्लब ग्वालियर अनुभूति के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहर के मध्य फूलबाग चौराहा पर स्थित होटल गोल्ड इन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी से पधारे क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ सुनील अरोरा जी थे! इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर लॉयन एस के जैन, जयपुर से पधारे एस व्ही डी जी लॉयन डाॅ आशुतोष वशिष्ठ, एमजेएफ एवं पीडीजी लॉयन सुनील गोयल, रीजनल चेयर पर्सन एवं चैप्टर अनुभूति के गाइडिनग लाइंस लॉयन अनुपम तिवारी, लॉयन अजय चोपङा, लॉयन रानी अग्रवाल, लॉयन रुचिका सहित विभिन्न पीआरसी, जोनल चेयर पर्सन लॉयन हेमलता दुबे सहित विभिन्न जेडसी तथा पीजेडसी, विभिन्न चैप्टर से पधारे पीएसटी (अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गयी।
चैप्टर अध्यक्ष द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के बाद ध्वज वंदना, विश्व शांति हेतु प्रार्थना तथा राष्ट्र गान के साथ शुभारंभ उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम एक बालिका द्वारा गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी! सभी अतिथियों का स्वागत उपवस्त्र व माल्यार्पण द्वारा किया गया! रीजनल चेयर पर्सन तथा चैप्टर की निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन मीनाक्षी गोयल द्वारा सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए पिछ्ले कार्यकाल में किये गये कार्यों का वर्णन किया गया।इन्स्टालेशन ऑफिसर एमजेएफ व पीडीजी लॉयन सुनील गोयल द्वारा नवीन सत्र हेतु बोर्ड मेम्बर को शपथ दिलाई गई।
नवीन अध्यक्ष लॉयन कमल किशोर गुप्ता द्वारा नवीन बोर्ड द्वारा ली गई जिम्मेदारी व शपथ को स्वीकार किया गया तथा आगामी वर्ष में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों से सदन को अवगत कराया गया!इसके पश्चात निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष लॉयन मीनाक्षी गोयल, सचिव लॉयन कमल किशोर अग्रवाल व कोषाध्यक्ष लॉयन अशोक शर्मा का उपवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि पीएमजेएफ तथा डीजी लॉयन सुनील अरोरा द्वारा चैप्टर अनुभूति के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगामी वर्षो में भी सेवा के अच्छे व अधिक कार्य किये जाने हेतू कहा गया! उन्होंने चैप्टर के सभी सदस्यों को क्लब की पिन लगाकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर सेवा गतिविधि के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर, नदी गेट हेतु एलईडी बल्ब का पूरा सेट दिया गया तथा कैलादेवी बालिका आश्रम को अन्न दान करवाया गया!
अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया!
इस अवसर पर चैप्टर के लगभग सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे!