अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 मई से

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 मई से शुरू होगा, जो 22 मई तक चलेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि अभी तक 111 आयोजन किये जा चुके हैं। परिचय सम्मेलन के माध्यम से अब अग्रवाल बन्धुओं के साथ वैश्य समाज के बन्धुओं को भी जोड़ा है। अभी तक हजारों रिश्ते कराये जा चुके हैं। इसी क्रम में तीन दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 20, 21, 22 मई को तोरण वाटिका महल रोड पर आयोजित किया गया है। परिचय सम्मेलन में देश के किसी भी शहर से अग्रवैश्य बन्धु अपने विवाह योग्य बच्चों का पंजीयन करा सकेंगे। समाजबन्धु सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर पंजीयन करा सकते हैं। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार का एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Next Post

कॉम्बिंग गश्त के दौरान 176 वारंटियों को किया गिरफ्ता

Fri Apr 19 , 2024
*340 गुण्डा एवं हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक* ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में शहर व देहात के थाना क्षेत्रों […]

You May Like