जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत
ग्राम खिन्नी में बिजली की 33 केव्ही लाईन टूट कर गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग बुरी तरह झूलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रामराज लोधी 45 वर्ष निवासी ग्राम खिन्नी ने सूचना दी कि उसके पिता लेखराम लोधी 83 वर्ष रोज की तरह सुबह लगभग 1 बजे अपनी कुलिया वाला खेत देखने गये थे वहीं बाजू में उसका भतीजा धर्मेन्द्र लोधी खेत में पानी लगा रहा था जैसे ही पिता दोपहर लगभग 12 बजे खेत देखकर वापस घर आ रहे थे अपने खेत के थोड़ा आगे खरे के खेत के पास पहॅॅुचे तभी ऊपर से निकली 33 केव्ही लाईन की तार टूटकर पिता के उपर गिर गयी जिससे बुरी तरह जल कर जख्मी हो गये जिनका अस्पताल कटंगी रोड़ जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।