नयी दिल्ली, (वार्ता) स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ने के कार्यक्रम ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिलिंग’ की पहल को केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने रविवार सुबह मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई।
आज यहां आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल (सीआरपीएफ), मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम मेंभारत तिब्बत सिमा पुलिस (आईटीबीपी), खेल प्राधिकरण के कैम्पर्स , इंदिरा गाँधी स्टेडियम के युवा जिम्नास्ट , वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के विभिन्न साइकिलिंग क्लबों के 500 से अधिक राइडर्स पूर्व डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्टार शंकी ने शिरकत की।
इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिलिंग’ पहल पूरे भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा रही है। इस साइकिलिंग अभियान की शुरुआत ने साइकिलिंग के प्रति जागरूकता को बेहद तेजी से फैलाया है।
उन्होंने कहा , “साइकलिंग आज की आवश्यकता है। विकसित भारत का सपना एक व्यक्ति की आवश्यकता पर आधारित है, जो एक स्वस्थ समाज बनाता है और अंततः यह एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। साइकिलिंग के लाभ फिट इण्डिया आंदोलन के सन्देश को भी मजबूत करते हैं जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लांच किया था।”
इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कई साइकिलिस्ट भी शामिल हुए जिन्होंने इस पहल में भाग लेकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए खुशी व्यक्त की।
सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा “सीआरपीएफ अपने बल की शरीक फिटनेस को सर्वोपरि मानता है , क्योंकि एक फिट बल ही हमारे महान देश की सबसे अच्छी सेवा कर सकता है। साइकिलिंग व्यक्ति के स्वास्थ और पर्यावरण के लिए लाभकारी है। हम ‘फिट इण्डिया संडे ऑन साइकिलिंग’ अभियान का हिस्सा बनकर देश में फिटनेस और स्थिरता का सन्देश फैलाने के लिए उत्साहित हैं।”
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रो रेसलर शंकी सिंह ने कहा , “जहां भी मैं अब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाऊंगा वहां साइकिलिंग को बढ़ावा दूंगा , चाहे वह ऑफलाइन हो या सोशल मीडिया पर । फिट इंडिया संडे आन साइकिल कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिली है। मैं चाहता हूं कि और अधिक लोग इस अनोखी पहल से जुड़ें।”