मुंबई, (वार्ता) ग्लोबल स्टार राम चरण की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का नया गाना धोप रिलीज हो गया है।
गाना धोप का टीजर,निर्माता दिल राजू के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था। इस गाने का शानदार इंटरनेशनल डेब्यू गेम चेंजर के प्री-रिलीज़ इवेंट के साथ डलास में हुआ था, और अब पूरा गाना रिलीज हो गया है।
गाने को थमन, रोशिनी जेकेवी और प्रद्वी श्रीति रंजानी ने गाया है, जबकि इसके बोल राम जोगैया शास्त्री ने लिखे हैं। तमिल वर्सन, को विवेक ने लिखा है।इसमें थमन एस, अदिति शंकर और प्रद्वी श्रीति रंजानी की आवाजे हैं। हिंदी वर्सन, जिसे रकीब आलम ने लिखा है। इसमें थमन एस, राजा कुमारी और प्रद्वी श्रीति रंजानी की आवाजें हैं।
मेगा पावरस्टार राम चरण, निर्देशक शंकर के साथ गेम चेंजर में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण दोहरी भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म दिल राजू और सिरिश द्वारा श्री वेङ्कटेश्वरा क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शन्स और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होगी।