सफाई कर्मचारी के सिर पर ईंट मारकर हत्या

आरोपी की लाश में जुटी पुलिस टीम

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

भोपाल, 31 जुलाई. कोलार इलाके में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी के सिर पर मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने ईंट मारकर हत्या कर दी. हमला करने के बाद उसने घायल को पास ही नाले में पटक दिया था. परिजनों को पता चला तो वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपी के पकड़े जाने पर ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक संतोष टिटारिया (48) कान्हाकुंज फेस-2 झुग्गीबस्ती में रहता था. वह पहले नगर निगम में अस्थायी सफाई कर्मचारी था, लेकिन फिलहाल आसपास के इलाके में ही काम करता था. उसी मोहल्ले में रहने वाला दशरथ गजभिए (45) भुट्टे का ठेला लगाता है. दोनों की आपस में जान पहचान है. मंगलवार देर रात संतोष अपने भाई के घर जाने का कहकर निकला था. देर रात करीब डेढ़ बजे वह घर के नजदीक ही नाले के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. संतोष के सिर पर ईंट मारने से अंदरूनी चोट आई थी. जांच के दौरान पुलिस को बता चला कि देर रात संतोष को दशरथ के साथ देखा गया था. मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने उसे हमला करते हुए देखा भी था. पुलिस ने इस आधार पर दशरथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. दशरथ के मिलने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. बताया जाता कि दशरथ आपराधिक प्रवृत्ति का है, लेकिन संतोष से उसका कोई विवाद नहीं था.

Next Post

पुलिस ने 5 गौ-तस्करों के कब्जे से 10 गौवंशों को कराया मुक्त 

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज बहरी 31 जुलाई। बहरी पुलिस की सकियता से 5 गौवंश तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पिकअप वाहन में परिवहन किए जा रहे 10 गौवंशों को मुक्त कराया गया है। सभी 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण […]

You May Like

मनोरंजन