पुलिस ने 5 गौ-तस्करों के कब्जे से 10 गौवंशों को कराया मुक्त 

नवभारत न्यूज

बहरी 31 जुलाई। बहरी पुलिस की सकियता से 5 गौवंश तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पिकअप वाहन में परिवहन किए जा रहे 10 गौवंशों को मुक्त कराया गया है। सभी 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में गोवंश की तस्करी कर रहे 5 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबंद्ध कर उनके कब्जे से 10 नग गौवंशो को मुक्त कराया गया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बहरी को मुखविर सूचना मिली की बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 4060 जो कि सफेद रंग की है में अवैध रूप से गौवंश कू्ररता पूर्वक भरकर कत्ल के लिए ले जाने बाले है जो पिकअप बाहन ग्राम सरसा से निकलने वाले है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बहरी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर कार्यवाही हेतु एक टीम को ग्राम सरसा भेजा गया, जहां टीम पहुचकर वाहन के आने का इन्तजार की जो कुछ समय बाद एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिया जिसको रोका गया तो वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 53 जीए 4060 एवं वाहन चालक तथा तीन अन्य लोग आगे बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो चालक अपना नाम अब्दुल हामिद पिता अब्दुल सलीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोड़ाही थाना बहरी एवं उसमे बैठे व्यक्ति अपना नाम सुखलाल प्रजापति पिता जगन्नाथ प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा थाना बहरी, रामकिशुन साहू पिता सुखदेव साहू उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा थाना बहरी जिला सीधी एवं राजरूप कुशवाहा पिता साधू कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चोराही थाना बहरी जिला सीधी का होना बताये। पिकअप के अन्दर गवाहो के समक्ष चेक किया गया जो पिकअप मे गाय एवं बछडे कुल 10 नग कू्ररता पूर्वक बधे हुए मिले जो कि उक्त मवेशियो को कत्ल के लिए पिकअप मे कू्ररता पूर्वक भर कर ले जाया जा रहा था। चालक से वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ की गयी जो वाहन स्वामी असीमुद्दीन उर्फ पप्पू का वाहन होना बताया। चालक उपरोक्त से मवेशियों के संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी जो कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त गौवंश को जिसमे 6 नग गाय एवं चार नग बछड़ा कुल कीमती करीबन 25000 रुपये एवं पिकअप वाहन क्रमाक एमपी 53 जीए 4060 कीमती करीबन 3 लाख रुपये को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। जप्तशुदा गाय एवं बछड़ो को सुरक्षार्थ अमरावती गौ सेवा केन्द्र ददरी कला परिसर मे रखवाया गया। आरोपियों को उक्त कृत्य धारा 4/9, 6/9 मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु कू्ररता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर पटवारी का मुख्यमंत्री को पत्र

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीहोर जिले में एक परियोजना के संबंध में किसानों की भूमि अधिग्रहीत किए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया […]

You May Like

मनोरंजन