खरगोन. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय खरगोन में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर ने फीता काटकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, सिविज सर्जन डॉ. एएस चौहान, अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ करने के साथ ही अतिथियों द्वारा इस केन्द्र की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था को देखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने केन्द्र से दवा भी खरीदी और अन्य अधिकारियों से कहा कि वे भी इस केन्द्र से सस्ते दाम पर जेनेरिक दवाएं खरीद सकते हैं।
इस दौरान बताया गया कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के लिये किफायती दामों पर गुणवक्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध कराने के उद्धदेश्य से इस योजना को वर्ष 2008 में जन औषधि योजना के नाम से प्रारंभ किया गया था। वर्ष 2015 में जन औषधि योजना को प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के रूप में नया नाम दिया गया है। भारत सरकार की इस योजना के तहत जन औषधि केन्द्रों पर सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिये पीएमजेपी के उत्पाद समुह में 2047 दवाईयों और 300 सर्जिकल आयटम शामिल किये गये है। जिला चिकित्सालय परिसर में 17 सितंबर से प्रारंभ प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र प्रातः 9 बजे से रात्री 9 बजे तक खुला रहेगा। जिस पर अन्य दुकानों से कम दामों पर मिलेगी सस्ती दवाएं मिलेगी। इस केन्द्र पर सभी वर्गों एवं विशेष गरीब व वंचित लोगों के लिये गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध रहेगी। इस केन्द्र में वर्तमान में 280 प्रकार की दवाईयां 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध है।
इस केन्द्र पर डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाइड दवायें एनएबीएल प्रयोगशाला से परीक्षण उपरांत सस्ते दर पर उपलब्ध कराई गई है। यहां पर केन्द्र द्वारा खरीदी गई जेनेरिक दवाईयों ही बेची जावेगी, जिसका मूल्य बाजार मूल्य की ब्राण्डेड दवाई के मूल्य की तुलना मे काफी कम है। इस केन्द्र में उपलब्ध जेनेरिक दवाईयों का असर बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाईयों के बराबर ही होता है। इस केन्द्र पर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट च्वयनप्राश भी उपलब्ध है। इस केन्द्र में उपलब्ध दवाओं की जानकारी वेबसाईट या टोल फ्री नंबर 18001808080 पर प्राप्त की जा सकती है। सुगम एप के जरिए भी इस केन्द्र की जानकारी हासिल की जा सकती है। प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को शासन के निर्देशानुसार केवल जेनेरिक दवाईयां लिखने के निर्देश दिए गए है।