
भोपाल, 14 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने आज कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग और इस्कॉन संस्थान की ओर से राज्य में नवंबर के आखिरी सप्ताह में गीता महोत्सव आयोजित किया जा रहा है और अभिभावक अपने बच्चों को इसकी प्रतियोगिता में शामिल कराएं।
उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित सांदिपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की। ये हमारे अतीत का गौरवशाली पक्ष है और इससे मध्यप्रदेश की शिक्षा के क्षेत्र में पहचान पता चलती है। भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकली गीता बच्चों और समाज तक जाए, मूल्य आधारित शिक्षा बच्चों तक जाए, इसके लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में ये आयोजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भगवान राम कृष्ण के जीवन के सभी पक्ष समाज के सामने लाने की भी जरूरत है। उनके जीवन के प्रसंगों से बच्चों में सद्गुणों का विकास होगा।
उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराने की अपील भी की।