26 झांकियों के साथ निकाले 90 अखाड़े
3 हजार पुलिस अधिकारी और जवान लगे
18 वॉच टावर और 5 ड्रोन रख रहे है चप्पे चप्पे पर नजर
इंदौर। शहर में झिलमिलाती झांकियों के निकलने का करवा इस साल पूरे सो साल का हो गया। छ किलोमीटर लंबे इस मार्ग में सबसे पहले खजराना गणेशजी की तीन झांकियां सबसे आगे रखी गई। 90 अखाड़े 26 झांकियों के साथ शाम 6 बजे चिमन बाग चौराहे से शुरू हुआ, जो धीरे धीरे साढ़े सात बजे नवेल्टी बाजार तक पहुंचा। पूरे झांकी मार्ग पर पुलिस के तीन हजार अधिकारी और जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं दो टुकड़ी बीएसएफ की ओर एक हजार से ज्यादा अन्य सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए है। छः किलोमीटर के पूरे झांकी मार्ग पर पुलिस के 18 वॉच टावर लगाए गए है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के पांच ड्रोन चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। किसी भी घटना दुर्घटना के दौरान अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चार प्रमुख चौराहों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी गई है।