इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर के ग्राम पंचायत सुल्लाखेडी में लाड़ली बहनों के स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा फहराने का आहवान किया। उन्होंने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाये. मंत्री ने राखी बंधवाते हुए कहा घर-परिवार में माता-पिता के बाद बहन की रक्षा करने वाला भाई होता है.
मैं,आप सबका भाई हूँ . आपके बड़े भैया डॉ.मोहन यादवजी मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह शगुन की राशि आप तक पहुंची है. इस प्रकार प्रदेश की सभी सवा करोड़ लाड़ली बहनों को 1500 रूपये का राखी का उपहार दिया गया है. हमारी बहनाएं समृद्ध और शक्तिशाली हुई हैं. बहनों का आर्थिक संबल मिल रहा है.