रिटायर्ड आर्मी मैन हुआ डिजिटल अरेस्ट

रेप-सुसाइड का मामला रफादफा करने ठग ने ऐंठे 16.30 लाख
जबलपुर: मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ आपने एक लडकी के साथ गलत काम किया है उस लडकी ने सुसाइड कर लिया है। जिस वजह से आपके नाम का गिरफ्तारी वारंट निकला है। यह बातें साइबर ठग ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 16 लाख 30 हजार रूपए ऐंठ लिए। रांझी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक  रिटायर्ड आर्मी मैन परमजीत सिंह  42 वर्ष निवासी  केयूएलएचए सिन्डरा डोडा जम्मू कश्मीर हाल निवासी  पाठक पेट्रोल पंप के पास बिलहरी बडे हनुमान मंदिर के सामने थाना गोराबाजार में लिखित शिकायत की कि  व्हीकल फैक्ट्री रांझी में नौकरी करता है।

व्हाट्स एप पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल आया। उसने वीडियो कॉल रिसीव किया तो उसने बोला कि मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ आपने एक लडकी के साथ गलत काम किया है उस लडकी ने सुसाइड कर लिया है। जिस वजह से आपके नाम का गिरफ्तारी वारंट निकला है। आपको मामला रफादफा करने के कुछ पैसे जमा करने होंगे। फिर वह उसे अन्य लोग दूसरे व्हाट्सअप से वीडियो कॉलिंग करके उसे डराने धमकाने  लगे। एकाउंट नम्बर बताकर एकाउंटो में पैसे जमा करने के लिये  बोले तो उसने बताये हुये खातो में  कुल 16 लाख 30 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए है। उसके बाद भी वह लोग  और अत्यधिक पैसो की माँग करने लगे। उनके द्वारा लगातार  पैसो की माँग की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

चैन्नई, बेंगलुरू से बैरंग लौटी टीम

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  एक करोड़ की ठगी: पुलिस को नहीं मिला दाउद  जबलपुर: लोन दिलाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी किए जाने के मामले में गोरखपुर थाने की पुलिस मुख्य आरोपी दाउद व अन्य की तलााश में चैन्नई […]

You May Like

मनोरंजन