जबलपुर: चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम सोमती में पत्नी को गांव में होली खेलने के लिए भेजने के बाद पति ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को चरगवां थाने में श्रीमती लक्ष्मी बाई 54 वर्ष निवासी ग्राम सोमती ने सूचना दी पति अन्न लाल गौंड़ जगदीश गौंड़ के खेत में सिंचाई करने गये थे.
पति ने कहा कि तुम गांव में होली का गुलाल लगाने चली जाओ तो वह गांव में गुलाल लगाने गयी थी। दोपहर पति अन्नीलाल को खाना देने खेत आई देखी कि उसके पति खेत मे पीपल और खकरा के पेड़ की डाली से गमछा से फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटके हुये थे, जिनकी मौत हो चुकी थी।