सीहोर। भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में की गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था, और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही थी। सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने डांडिया नृत्य किया, मिठाइयां बांटी गईं, और जय जवान-जय किसान के नारे गूंजे। नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने भी आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की। सीहोर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि देशहित में सभी एक हैं और पीओके को भारत में शामिल करना चाहिए।
