शिवपुरी: जिले के एनएच-46 पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर में बुजुर्ग का इलाज कराने जा रही आर्टिगा कार को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार कुछ दूर तक सड़क पर घिसटती रही। कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी के पास यह घटना हुई।
अशोकनगर से ग्वालियर जा रही कार में चार लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हो गई, लेकिन पलटी नहीं पलटी। कार में गौरव माथुर, हरमीत सिंह खुराना, के.एम. माथुर और बिनोद शर्मा सवार थे। हादसे में ये सभी घायल हुए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
