पटना, 30 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन के तहत लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर 31अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सलामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे।
श्री शाह ने आज पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर की केवड़िया कॉलोनी में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति ने आयोजित परेड में केंद्रीय रिसर्च पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ कई राज्यों से आये पुलिस बल के जवान शामिल होंगे और तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस बल को सम्मानित भी किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री केवड़िया जाते हैं और सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के सामने एक परेड का आयोजन होता है, लेकिन उनकी 150वीं जयंती पर आयोजन को विशेष बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस वर्ष तय किया है कि भविष्य ने हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परेड के दौरान सुरक्षाबल और राज्य पुलिस बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परेड का आयोजन देश की एकता और अखंडता के नाम समर्पित है।
श्री शाह ने आगे कहा, “इस बार रन फॉर यूनिटी’ को भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है। देश के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले, पुलिस स्टेशन, स्कूल और यूनिवर्सिटीज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि , “एक से 15 नवंबर तक ‘भारत पर्व’ के दौरान अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा, जिसमें देशभर की जनजाति की सांस्कृतिक विविधताएं, खाद्य परंपराएं, पोशाक की परंपराएं, शिल्पकला, लोक कला और संगीत का अद्भुत समन्वय बनाया जाएगा।”
