आतिशी ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री से माँग की

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चुनौती दी है कि अगर वह निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर रोक लगाना चाहती हैं तो तत्काल एक आदेश पारित करें और सभी स्कूलों में बढ़ी फीस पर रोक लगाएं।

आप की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा कि रेखा गुप्ता जी, मैं आपको चुनौती देती हूं कि आप आज सब स्कूलों की बढ़ी हुई फ़ीस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी कीजिए। जब तक स्कूल के खातों का ऑडिट नहीं होता, तब तक बढ़ी हुई फीस लेने पर रोक लगाइए। अगर रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों के साथ सांठ-गांठ है, तो यह आदेश नहीं निकलेगा। अगर सांठ-गांठ नहीं है, तो आज-के-आज ऑर्डर जारी हो सकता है।”

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद से निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई जा रही है। कई स्कूलों ने तो 60 से 80 फीसद तक फीस में बढ़ोतरी कर दी है। निजी स्कूल बढ़ी फीस को जल्द से जल्द जमा करने के लिए बच्चों के माता-पिता पर दबाव डाल रहे हैं और जो अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थ हैं, उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। निजी स्कूलों की इस तानाशाही के खिलाफ बच्चों के अभिभावक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा का कोई भी मंत्री या विधायक उनकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है। भाजपा सरकार की सांठ-गांठ की वजह से ही निजी स्कूल यह मनमानी कर रहे हैं।

Next Post

जॉर्जिया वोल ने जीता आईसीसी महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार

Wed Apr 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई, (वार्ता) पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को मार्च महीने के लिए आईसीसी महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ खिताब से नवाजा गया हैं। वोल ने हमवतन एनाबेल सदरलैंड और अमेरिका […]

You May Like