श्रीधाम एक्सप्रेस से आया 400 किलो अमानक खोवा जप्त

जबलपुर: कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाए जा रहे अभियान के तहत गरुड़ दल ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। रांझी एसडीएम के नेतृत्व में गठित इस दल ने सोमवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस से आए 400 किलो अमानक खोवा को जप्त किया। प्रारंभिक जांच में स्टार्च की मात्रा अत्यधिक पाई गई, जिसके चलते नगर निगम के माध्यम से इसे नष्ट कर दिया गया।
आगरा से आया पार्सल
तहसीलदार रांझी जानकी उइके ने बताया कि यह खोवा आगरा से पार्सल के रूप में भेजा गया था। जीआरपी से सूचना मिलने पर गरुड़ दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 बोरियों में आए खोवे को जब्त कर लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित द्वारा लिए गए सभी नमूनों में मिलावट पाई गई, जिन्हें विस्तृत जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।
सिहोरा के व्यापारी को भेजा था खोवा
तहसीलदार राँझी जानकी उइके के अनुसार रेलवे स्टेशन से जप्त किया गया खोवा आगरा केंट से दीवान सिंह द्वारा सिहोरा के खोवा व्यापारी अतुल गुप्ता को भेजा गया था। जप्त खोवा के विनिष्टिकरण की कार्यवाही के दौरान शाम अतुल गुप्ता पहुँच गये थे। विनिष्टिकरण की कार्यवाही उनके सामने की गई। रेलवे स्टेशन पर खोवा जप्त करने की इस कार्यवाही में जीआरपी थाना प्रभारी एवं रेलवे की पार्सल सेवा के अधिकारी भी शामिल थे।
बस अड्डों और मिठाई दुकानों पर भी छापा
सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं, गरुड़ दल ने दीनदयाल चौक स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड और पनागर बस स्टैंड पर भी वाहनों की जांच की, हालांकि वहां खोवा नहीं मिला। वहीं, जिले की कई मिठाई दुकानों एवं डेयरियों से खोवा, मिठाई और दूध उत्पादों के नमूने लिए गए।
दूषित खाद्य पदार्थो को कराया नष्ट
इसके अतिरिक्‍त मझौली स्थित भूरेलाल नेमा स्‍वीट्स एवं श्‍याम स्‍वीट्स से खोवा तथा अम्‍बे बीकानेर से बर्फी, कटंगी स्थित हेमंत स्‍वीट्स से खोवा और खोवे की बर्फी, अभिनंदन नमकीन से खोवा, वीरेन्‍द्र स्‍वीट्स से रसगुल्‍ला और कलाकंद, कंदराखेड़ा स्थित मंटा डेयरी से खोवा और पनीर एवं केशरवानी डेयरी से खोवा और घी के नमूने लिये गये। तिलवारा स्थित सांई स्‍वीट्स से 50 किलोग्राम दूषित खोवा तथा 30 किलोग्राम दूषित मिठाई विनिष्‍ट कराई गई।

सांई स्‍वीट्स में अस्‍वास्‍थकर स्थिति एवं कीटो से दूषित खोवा एवं मिठाईयों का संग्रहण पाये जाने पर इसका खाद्य पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। तिलवारा में ही रामजी स्‍वीट्स से मिल्‍क केक तथा बीकानेर मिष्‍ठान भंडार से कलाकंद के नमूने लिये गये। इसी प्रकार कन्‍दरखेड़ा स्थित केशरवानी डेयरी में मक्खियां पाई जाने पर 165 किलो दही विनिष्‍ट करा दिया गया है

Next Post

नवजात जुड़वां बच्चों की मौत पर चल रही कछुआ चाल जांच

Tue Oct 14 , 2025
जबलपुर: विगत दिनों खजरी खिरिया निवासी रामराज पटेल को शादी के 13 साल बाद हुए अपने जुड़वां नवजात संतान की मौत होने के बाद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को 23 सितंबर को शिकायत की थी, शिकायत के बाद सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन करके 15 […]

You May Like