ग्वालियर व्यापार मेला में विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज, मेला सचिव टी आर रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में उनके विभाग के माध्यम से किए गए कार्यों का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट मेला कार्यालय में जमा करें। रिपोर्ट में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न टेंडरों के माध्यम से स्वीकृत कार्यों में जारी कार्य आदेश के अनुरूप कार्य हुआ है अथवा नहीं इसका भी उल्लेख किया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि मेले में किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना न हो, इसके लिये सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी दुकानदार अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये आवश्यक उपकरण भी अपने पास अवश्य रखें।
संभागीय आयुक्त खत्री ने कहा है कि आगामी वर्षों में मेला और भव्यता के साथ आयोजित हो, इसके लिये अभी से कार्ययोजना तैयार की जाना चाहिए। इसके साथ ही मेले के फैसिलिटेशन सेंटर का बेहतर उपयोग और मेला अवधि के पश्चात भी मेले में निरंतर गतिविधियां हों, इसको भी कार्ययोजना में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि आगामी मेले में सभी मेला दुकानदारों के पास स्मार्ट मीटर की व्यवस्था हो, इसके संबंध में अभी से कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि विद्युत अपव्यय से भी बचा जा सके।