भोपाल: राजधानी में संचालित एक अस्पताल प्रबंधक के साथ ही डाक्टर और नर्स पर महिला मरीज की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. अयोध्यानगर क्षेत्र स्थित जिंदल अस्पताल पर मृतक महिला मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक के साथ आन डियूटी एक डाक्टर और नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका 25 वर्षीय शालू यादव को उनके परिजन इलाज के लिए जिंदल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां अस्पताल प्रबंधन ने शालू को ठीक होने के लिए आपरेशन करने की बात परिजनों से कही. डाक्टरों के परामर्श के बाद शालू और उनके परिजन आपरेशन के लिए तैयार हो गए.
आपरेशन के दौरान शालू की मौत की जानकारी सामने आने पर परिजन पूरी तरह से भड़क गए और अस्पताल प्रबंधक, डाक्टर और नर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. मृतका के पिता हरिराम यादव ने बेटी के असमायिक मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधक और अन्य आरोपियों को ठहराया है.
