इसी प्रकार गोरखपुर थाना अंतर्गत एमपीईबी बोर्ड स्कूल के पीछे रामपुर शराब पीने के लिए रूपए न देने पर बदमाश ने एक बालक को चाकू से गोद दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सागर चौधरी 15 वर्ष निवासी चोधरी मोहल्ला पीपड़ पेड़ के पास रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम पांच बजे वह अपने दोस्त मयंक झारिया के साथ किराने का सामान लेने सेठी नगर गोरखपुर मैदान जा रहा था , जैसे ही एमपीईबी बोर्ड स्कूल के पीछे रामपुर पहुंचे तभी हर्षित बेन एवं शांतनु मिले दोनेां उससे शराब पीने के लिये पैसे मंागने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो हर्षित बेन ने चाकू से हमलाकर चोंट पहुचा दी। शांतनु ने हाथ मुक्कों से मारपीट की।
बालक को चाकू मारने वाले गिरफ्तार
गोरखपुर थाना क्षेत्र में बालक को चाकू मारने वाले दोनोंं आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीआइ प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि 24 जून को यश बेन 17 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि सुमित केवट के साथ मोटर सायकिल में पीछे बैठे लडके ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी थी। पुलिस ने सुमित केवट 21 वर्ष निवासी शुक्ला नगर गढा, एवं साथी विवेक पटेल 18 वर्ष निवासी गढा को गिरफ्तार कर लिया है।