श्रीलंका पुलिस, सरकारी वेबसाइट पर साइबर हमले

कोलंबो, 31 दिसंबर (वार्ता) श्रीलंका के कई सरकारी संस्थानों को साइबर हमलों का सामना करना पड़ा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के.बी. मनथुंगा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि श्रीलंका पुलिस विभाग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका सरकार के मुद्रण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक कर ली गई है और उसका डेटा बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका कंप्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस टीम (एसएलसीईआरटी) और पुलिस साइबर हमलों की जांच कर रही है।

एसएलसीईआरटी ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि सरकारी वेबसाइटें साइबर हमलों से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चलाने की योजना बना रही है।

 

Next Post

चोरी हुए दो पहिया वाहनों की तलाश में पुलिस को मिली सफलता

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज   दमोह. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में तथा एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी अभिषेक तिवारी मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई. बता दें कि जिले […]

You May Like

मनोरंजन