जमीन बंटवारे को लेकर परिवार ने की वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या

भिंड, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जमीन विवाद को लेकर एक बेटे-बहू ने अपनी बुजुर्ग मां की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बरासों पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम खरौली में रहने वाली बुजुर्ग महिला सुखदेवी बघेल (95) कल अपने घर में बैठी थी।‌ तभी हिस्सा बंटवारे को लेकर उसके छोटे बेटे कालीचरन, बहू लीला देवी और पोते मुकेश से महिला की कहासुनी हो गई। सभी ने एकराय होकर सुखदेवी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा बुजुर्ग सुखदेवी के बड़े बेटे कल्याण को सूचना दी। मां को मृत देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

बरासों थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बुजुर्ग महिला सुखदेवी अपने बड़े बेटे के साथ रहती थी, लेकिन दो दिन पूर्व ही छोटा बेटा कालीचरन अपनी मां को जबरदस्ती अपने घर लाया और बंटवारे की कहने लगा। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की।

Next Post

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, जबलपुर

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आर पी एंड अलॉयज प्रा. लि. के डायरेक्टर हर्ष वी. त्रिवेदी के साथ वन-टू-वन चर्चा। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like