फरियादी ने 5 दिन पहले ही खरीदा था रिक्शा
भोपाल, 18 दिसंबर. टीटी नगर स्थित टीनशेड बस स्टाप के पास एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चोरी चला गया. घटना के समय रिक्शा चालक पास ही टायलेट करने चला गया. उसने पांच दिन पहले ही रिक्शा खरीदा था और टायलेट के लिए जाते समय चाबी लगी छोड़ गया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मा (32) साउथ टीटी नगर में रहता है और स्वयं का इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाता है. बीती 11 दिसंबर को उसने नया इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदा था. 15 दिसंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे वह अपना रिक्शा लेकर न्यू मार्केट से माता मंदिर की तरफ जा रहा था. टीनशेड स्थित बस स्टाप के पास उसने सड़क किनारे रिक्शा खड़ा किया और चाबी लगी छोड़कर पास ही टायलेट करने चला गया. कुछ देर बाद वापस लौटा तो उसका रिक्शा गायब हो चुका था. दो दिनों तक आसपास तलाश करने के बाद भी जब रिक्शे का कुछ पता नहीं चला तो उसने मंगलवार को थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. नयी गाड़ी होने के कारण रिक्शे का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया था.
00000000000
एम्स के जूनियर डाक्टर की बाइक ले उड़े बदमाश
भोपाल, 18 दिसंबर. बागसेवनिया स्थित एम्स अस्पताल में पदस्थ एक जूनियर डाक्टर की बाइक चोरी चली गई. कई अन्य स्थानों से भी बदमाशों ने दोपहिया वाहन चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार निशांत वरलानी (24) मूलत: अजमेर राजस्थान के रहने वाले हैं. फिलहाल वह एम्स अस्पताल में जूनियर डाक्टर हैं और एम्स कैंपस स्थित बायल होस्टल में रहते हैं. रविवार को उन्होंने अपनी बाइक एम्स गेट नंबर दो के सामने वाली रोड पर खड़ी की और यशोदा होम्स में रहने वाले दोस्त से मिलने चले गए. कुछ समय बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. आसपास तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्हों ने मंगलवार को थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर ऐशबाग थानांतर्गत बाग उमराव दूल्हा स्थित मदीना मस्जिद के गेट के सामने खड़ी मुकीम खान की मोटर सायकिल चोरी चली गई. घटना के समय मुकीम बाइक खड़ी कर मस्जिद के अंदर चले गए थे. करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो बाइक नहीं मिली. युवक की बाइक ले उड़े बदमाश भोपाल, 18 दिसंबर. शाहजहांनाबाद इलाके एक युवक की बाइक चोरी चली गई. पुलिस के मुताबिक मो. इकरार खान (40) कबीटपुरा शाहजहांनाबाद में रहते हैं और बैरागढ़ स्थित एक कार्यालय में समयपाल के पद पर काम करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने बीएसएनएल आफिस के पास सड़क किनारे अपनी बाइक लॉक करके खड़ी की और इज्तिमा बाजार चले गए. कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी.