बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे ने वाहनों की रोकी रफ्तार

पूरे दिन आसमान में छाये रहे बादल, सूर्य देवता के नही हुये दर्शन,सर्द हवाओं से कांपे ऊर्जाधानी के लोग

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 13 जनवरी। इस सीजन के शरद ऋतु की सबसे कड़ाके की ठिठुरन भरी ठण्ड आज दिन सोमवार को पड़ी है। पूरे दिन शीत-लहर से ऊर्जाधानीवासी लोग थर-थर कांपते हुये ठिठुरते रहे। वही पूरे दिन आसमान में बादलों के छाये रहने से सूर्य देवता के भी दर्शन दुर्लभ हो गये।

दरअसल रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदला और मौसम का मिजाज बदलते ही बैढ़न इलाका सहित समेत जिले के अन्य अंचलों में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हुई थी। रविवार की रात से ही पश्चिमी विक्षोभ के वजह का असर रहा। वही आज दिन रविवार की सुबह से ही समूचे ऊर्जाधानी के सरई, देवसर, चितरंगी, माड़ा, कुन्दुवार, बगदरा, नवानगर, जयंत, मोरवा, बरगवां, बैढ़न, लमसरई, निगरी, निवास समेत पूरे अंचल में कोहरे का धूंध छाये रहने से 100 मीटर दूरी तक केवल कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था। वाहन चालकों को दिन में भी लाईट चालू कर सफर करना पड़ रहा था। वही कोहरे के धूंध के अलावा अंचल में पछुआ सर्द हवाओं को इतना असर रहा कि लोगबाग ठण्ड से थर-थर कांपते रहे। आलम यह था कि आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री एवं न्यूनतम 8 डिग्री रहा। जबकि जिले के वनांचल अंचलों में तापमान न्यूनतम 4 से 5 डिग्री के बीच रहा है। इस दौरान सर्द हवाओं का इतना झोखा था कि लोगबाग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे। बच्चे, बुजुर्ग एवं नौजवान सहित घरों के अन्दर गर्म कपड़ों का सहारा लेकर दुपके रहे। लोगबाग घरों से बहार निकलने से परहेज कर थे। इधर कड़ाके की ठण्ड एवं शीत-लहर के चलते बच्चे-बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। पेट दर्द, बुखार एवं उल्टीदस्त के शिकार भी हो रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार कल दिन मंगलवार को सूर्य देवता की दर्शन होने की संभावना है।

ठण्ड में थरथर का कांप रहे मवेशी, तलाश रहे अलाव

कड़ाके की ठण्ड का असर आमजनों के साथ-साथ मवेशियों में भी दिख रहा है। आलम यह है कि मवेशी गाय-बैल एवं बछड़े भी सर्द हवाओं के चलते शाम के वक्त अलाव की तलाश में भटकते रहते हैं। बैढ़न के कई सार्वजनिक स्थानों पर मवेशी अलाव के समीप खड़े होकर आग तापते नजर आयें। इस नजारा को देख लोगबाग करूणा रूपी वेदना दिखाते हुये मवेशियों को अलाव के समीप आने के लिए जगह देने लगे।

नर्सरी से 8वीं की कक्षाएं 10:30 बजे से होंगी संचालित

जिले में घना कोहरा छाये रहने एवं विजिबिलटी अत्यंत न्यून होने के कारण म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर सिंगरौली ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुये नर्सरी से कक्षा 8वीं तक कि समस्त विद्यालयों के संचालन का समय आगामी 25 जनवरी तक अस्थाई रूप से प्रात: 10 बजे से नियत किया है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक का संचालन पूर्व की तरह 10:30 बजे से ही संचालित रहेंगी। डीईओ एसबी सिंह ने इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रमुखों को अवगत करा दिया है।

Next Post

खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला/सोलन, 13 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को […]

You May Like

मनोरंजन