ग्वालियर। कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने आए अतिथियों के लिए फूलप्रूफ सिक्युरिटी सिस्टम बनाया गया था जिसके तहत तीन हजार जवान व अफसर सुरक्षा व्यवस्था में लगाते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। इसके साथ ही सीनियर ऑफिसर्स लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे।
गौरतलब है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति ग्वालियर आए। जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन पूर्व ही जिले के बॉर्डर सील कर दिए गए थे। वहीं कार्यक्रम तक पहुंचाने वाले पूरे मार्ग से लेकर आयोजन स्थल व इन उद्योगपतियों के ठहरने वाले होटल्स तक हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया। इस आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तीन एएसपी, 10 सीएसपी-डीएसपी व 20 टीआई सहित 500 जवान तैनात किए गए जिनमें जिले के पुलिस बल के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल थी। वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से अफसर पूरी स्थिति पर सतत नजर बनाए हुए थे।