आईफोन समेत लाखों के मोबाइल चोरी 

आधा दर्जन यात्रियों का सामान चुराया

भोपाल. 28 भोपाल. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक आईफोन समेत आधा दर्जन यात्रियों के लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी घनश्याम रजक अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गाडरवारा की यात्रा कर रहे थे. सीट पर बैठने के बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन लगाने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि आईफोन चोरी हो चुका है. चोरी गए आईफोन की कीमत 53 हजार पांच सौ रुपये बताई गई है. इसी प्रकार इंदौर भोपाल एक्सप्रेस में सफर के दौरान पीयूष जैन की जेब से 20 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी हो गया. भोपाल निवासी अमित कुलपाडिय़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में इलाहाबाद से संत हिरदाराम नगर की यात्रा कर रहे थे. स्टेशन से बाहर निकलने के बाद पता चला कि पैंट की जेब में रखा उनका 26 हजार रुपये कीमत का मोबाइल गायब था. इसी प्रकार सागर में रहने वाले बहादुर यादव भोपाल से बीना जाने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर मेमो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच किसी ने पैंट की जेब में रखा उनका मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है. यात्री का पिट्ठू बैग ले उड़े बदमाश उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले मो. मेहताब अंसारी यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर यशवंतपुर से भोपाल आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना पिट्ठू बैग सामने हुक अपना पिट्ठू बैग टांग दिया और सीट पर सो गए. भोपाल पहुंचने से दस मिनट पहले नींद खुली तो बैग गायब था. बैग के अंदर 27 हजार रुपये नकद, 10 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन, पत्नी-बच्चों के कपड़े समेत अन्य सामान रखा हुआ था. इसी प्रकार खंडवा निवासी प्रवींद्र सालवे की जेब से किसी ने पर्स चोरी कर लिया. घटना के समय वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कुशी नगर एक्सप्रेस में चढऩे का प्रयास कर रहे थे. चोरी गए पर्स में 6500 रुपए नकद और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. महिला का पौने दो लाख का माल चोरी तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच में आगरा से सिकंदराबाद का सफर कर रही महिला गंगुता भरतद्वाज के सिरहाने रखा लेडीज पर्स चोरी चला गया. महिला अपना पर्स सिर के नीचे रखकर सो गई थी. रेलवे स्टेशन बीना के पास नींद खुली तो पर्स गायब था. पर्स के अंदर 25 हजार और 17 हजार रुपये कीमत के 2 मोबाइल फोन, 1 लाख बीस हजार रुपये कीमत का सोने की मंगलसूत्र समेत अन्य सामान रखा हुआ था. महिला ने इसकी सूचना मुख्य टिकट परीक्षक को दी थी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई. भोपाल जीआरपी ने केस दर्ज कर डायरी बीना जीआरपी को भेज दी है.

Next Post

बहन के घर आई युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 अगस्त. रातीबड़ इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका सीहोर की रहने वाली थी और एक दिन पहले ही अपनी बड़ी बहन के घर आई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर […]

You May Like

मनोरंजन