2 साल के इंतज़ार के बाद जीडीए 22 अगस्त को लॉटरी से करेगा भूखंड आवंटन

ग्वालियर: शताब्दीपुरम फेस 2 में अपना आशियाना बनाने का सपना लिए कई लोगों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण में पूरी राशि जमा कर दी थी और राशि जमा करने के बाद भी उन्हें भूखंड का आवंटन नहीं हो रहा था लेकिन अब ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव की पहल पर 22 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों को भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

शताब्दीपुरम फेस 2 के डब्लू ब्लॉक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हितग्राहियों के लिए चार बाई दस वर्ग मीटर के भूखंड को फ़ो आवंटन की योजना 2021 में बनी थी और इसके लिए 3 मई 2022 ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थीं। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर 113 हितग्राहियों ने पूर्ण राशि जमा की थी और उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें भूखंड मिल जाएंगे और वह अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे। लेकिन तब से वह ग्वालियर विकास प्राधिकरण का चक्कर लगा लगाकर परेशान थे। और जिम्मेदार बिना किसी मजबूत कारण के भी इन हितग्राहियों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे थे।

सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने बताया कि यह हितग्राही लगातार अपनी समस्या लेकर जन सुनवाई में आ रहे थे और काफी लंबे समय से भूखंड आवंटन का इंतजार कर रहे थे। आगामी 22 अगस्त 2024 को ग्वालियर विकास प्राधिकरण के परिसर में ही लॉटरी के माध्यम से अब इन्हें भूखंड आवंटित किए जाएंगे। नियत तिथि को दोपहर बारह बजे से यह लॉटरी प्रारंभ होगी। इस लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने वाले हितग्राहियों की सुविधा के लिए परिसर में टेंट कुर्सी बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

Next Post

भिंड कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जनसुनवाई

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस […]

You May Like