गुना:गुना शहर के कर्नलगंज क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हुए पथराव के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को गुना के हनुमान चौराहे पर विभिन्न संगठनों के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और पथराव के विरोध में नारेबाजी की गई। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग आक्रोशित होकर कर्नलगंज इलाके की ओर रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि इन लोगों को हाट रोड पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर दूसरे रास्ते से कर्नलगंज इलाके की तरफ बढ़ गए। इस दौरान प्रधान डाकघर के सामने स्थित एक गली में कुछ घरों के अंदर तोडफ़ोड़ की बात कही जा रही है। भीड़ को मौके पर देखकर इस इलाके में रहने वाले लोग घरों की छतों पर जमा हो गए। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने घरों के दरवाजों पर डंडे बरसाए, कुछ मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
मामले को अनियंत्रित होता देख गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मोर्चा संभाला और पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया है। हालांकि आक्रोश व्यक्त करते हुए तोडफ़ोड़ कर रहे लोग कुछ समय बाद मौके से भाग गए। इस दौरान हनुमान चौराहे पर संगठनों की ओर से लगातार नारेबाजी की जाती रही।
बताया जा रहा है कि पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि कितने संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है और कौन हंगामा कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक कई तरफ से भीड़ आक्रोशित होकर अलग-अलग क्षेत्रों की ओर बढ़ रही थी, जिससे पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक हनुमान चौराहे पर संगठनों का जमावड़ा जारी है और नारेबाजी की जा रही है।
