महिला विश्वकप के बाद सोफी डिवाइन एकदिवसीय क्रिकेट से लेगी संन्यास

वेलिंग्टन 17 जून (वार्ता) न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन इस वर्ष के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले एकदिवसीय महिला विश्वकप के बाद क्रिकेट के इस प्रारुप से संन्यास लेंगी।
डिवाइन न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनौपचारिक खेल समझौते के तहत टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी। डिवाइन ने न्यूजीलैंड की 17 महिला खिलाड़ियों की अनुबंध सूची आने से एक दिन पहले एकदिवसीय मैच से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह केंद्रीय अनुबंधित समूह का हिस्सा नहीं होंगी। डिवाइन विश्वकप में टीम की कप्तानी करेंगी। इसके बाद आगामी घरेलू सीजन के लिए नए एकदिवसीय कप्तान का चयन होगा।
डिवाइन 19 साल के शानदार वनडे करियर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रही हैं। उन्होंने 2006 में 17 वर्ष की आयु में क्रिकेट में पर्दापण किया था। वह न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे अधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वर्तमान में उनके नाम आठ एकदिवसीय शतक हैं। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक डिवाइन 3,990 रन के साथ न्यूजीलैंड की सर्वकालिक रन-स्कोरर सूची में चौथे स्थान पर हैं, जबकि वह ली ताहुहू के साथ केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 100 से अधिक विकेट लिए हैं।
संन्यास की घोषणा पर डिवाइन ने कहा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट के इस प्रारूप से पीछे हटने का यही सही समय है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे समाधान खोजने में न्यूजीलैंड क्रिकेट का समर्थन मिला है, जिसका अर्थ है कि मैं अभी भी टीम को योगदान दे सकती हूं। इससे पहले कि मैं यहां से हटू, यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई यह जान ले कि मैं इस समूह को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समर्पित हूं।”

Next Post

मंधाना एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई, 17 जून (वार्ता) भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में छह साल बाद फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय […]

You May Like