मंधाना एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर

दुबई, 17 जून (वार्ता) भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में छह साल बाद फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
मंधाना को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2019 में यह मुकाम हासिल किया था।
आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार मंधाना ने 727 रेटिंग अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट का पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम किया है। इंग्लैंड की नई कप्तान नैट सायवर-ब्रंट और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट 719 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। इस सूची में जेमिमा रोड्रिग्स 14वें और कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टैजमिन ब्रिट्स तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में अपने अर्धशतक की बदौलत पांच पायदान की छलांग के साथ 27वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दूसरे मैच में 76 रन बनाने वाली सुने लुस बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान की छलांग के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
एकदिवसीय गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर वही स्थिति बनी रही, जिसमें इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और मेगन स्कट से काफी आगे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज की स्पिनर एफी फ्लेचर ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट लिए, जिससे वह चार पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गईं। एकदिवसीय ऑलराउंडरों के शीर्ष दस में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। गार्डनर इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की मैरीजान कैप्प तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, जिन्होंने सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय से संन्यास लेने की घोषणा की थी, ऑलराउंडरों में नौवें और बल्लेबाजों में 13वें स्थान पर हैं।

Next Post

ईरान सेना के प्रमुख शादमानी मारे गए : इजरायल

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरूशलम, 17 जून (वार्ता) इजरायली सेना ने मंगलवार को दावा किया कि ईरान के एक कमांड सेंटर पर देर रात में इजरायल की ओर से किये गये हमले में उसके युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ एवं इस्लामिक रिपब्लिक […]

You May Like