आरसीबी ने दिल्ली को आठ विकेट से हराया

वडोदरा (वार्ता) कप्तान स्मृति मंधाना (81) और डेनिएल वायट (42) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 22 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के 141 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए स्मृति मांधना और डेनिएल वायट की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने डेनिएल वायट को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। डेनिएल वायट ने 33 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (42) रन बनाये। स्मृति मंधाना ने 46 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में शिखा पांड़े ने आउट किया। आरसीबी ने 16.2 ओवर में 146 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। एलिस पेरी (सात) और ऋचा घोष (11) रन बनाकर नाबाद रही।

दिल्ली की ओर अरुंधति रेड्डी और शिखा पांड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को स्टंप आउटकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में किम गार्थ ने मेग लैनिंग (17) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दिल्ली के बल्लेबाज टिक नहीं खेल सके। ऐनाबेल सदरलैंड (19), जेस जॉनासन (एक), मैरीजान कप्प (12), सेरा ब्राइस (23) और शिखा पांड़े (14), अरुंधति रेड्डी (चार) और राधा याउच (शून्य) पर आउट हुई। दिल्ली की पूरी टीम 19.3 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई।

आरसीबी की ओर से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने तीन-तीन विकेट लिये। किम गार्थ और एकता बिष्ट ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Next Post

अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक का करेंगे विरोध

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मध्य प्रदेश जूनियर लायर्स एसोसिएशन ने प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया हैै। इस सिलसिले में विधि भवन के बेसमेंट में आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस दौरान संशोधन विधेयक के […]

You May Like

मनोरंजन