भिंड: लावन गांव के मोड़ पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार 4 युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।बरोही थाना क्षेत्र के लावन मोड़ पर हर्ष शर्मा पुत्र बृजेश कुमार की बाइक सामने आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।
आमने-सामने हुई इस टक्कर में हर्ष के साथ बाइक पर बैठा अमन कन्हौआ पुत्र संतोष घायल हो गया। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शिवम गुर्जर पुत्र अशोक सिंह एवं भूपेंद्र गुर्जर पुत्र प्रताप सिंह भी टक्कर होने से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस की सहायता से चारों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां डॉक्टर ने अमन की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।
