लावन रोड पर तेज रफ्तार बाइकें भिड़ीं, 4 युवक घायल

भिंड: लावन गांव के मोड़ पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार 4 युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।बरोही थाना क्षेत्र के लावन मोड़ पर हर्ष शर्मा पुत्र बृजेश कुमार की बाइक सामने आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

आमने-सामने हुई इस टक्कर में हर्ष के साथ बाइक पर बैठा अमन कन्हौआ पुत्र संतोष घायल हो गया। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शिवम गुर्जर पुत्र अशोक सिंह एवं भूपेंद्र गुर्जर पुत्र प्रताप सिंह भी टक्कर होने से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस की सहायता से चारों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां डॉक्टर ने अमन की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।

Next Post

पर्यटक बढ़ाने नये स्वरूप में नजर आयेगा गूजरी महल और भीमसिंह राणा छत्री

Tue Mar 11 , 2025
ग्वालियर: संस्कृति विभाग पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय की ओर से ग्वालियर किले को संवारेगा। इसके तहत करीब 1 करोड़ रूपये की राशि से किले की ऐतिहासिक 2 विरासत का जीर्णोद्वार किया जायेगा। इसमें गूजरी महल संग्रहालय और भीमसिंह राणा की छतरी को शामिल किया गया है। संस्कृति विभाग की ओर […]

You May Like