
भोपाल। कमला नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र की रिवेयरा टाउन कॉलोनी निवासी सर्वेश प्रेमचंदानी ने अपनी नौकरानी संगीता साल्वे पर घर की अलमारी से 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 30 हजार रुपये नकदी चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर टीम गठित की और पूछताछ में आरोपिया ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से सोने के दो कंगन, हार का पेंडल, झुमके और नकदी सहित करीब 6.30 लाख रुपये का मशरूका बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उस पर पहले भी टीटी नगर थाना क्षेत्र में चोरी और मारपीट के दो अपराध दर्ज हैं। इस कार्रवाई में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
