
भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मुगालियाछाप से अवैध शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपिया बकरी बांधने की सार और किचन में जमीन के अंदर प्लास्टिक की टंकी व कंटेनर में शराब छिपाकर रखती थी। पुलिस ने मौके से 325 क्वार्टर देशी मदिरा (58.5 लीटर) कीमत लगभग 32 हजार रुपये जब्त की। आरोपिया के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम में उनि. उर्मिला अहिरवार, सउनि करोड़पति मिश्रा सहित महिला पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी पर पहले भी अवैध शराब विक्रय और मारपीट के अपराध दर्ज हैं।
